विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला: भारत की कला-संस्कृति उसकी नर्म शक्ति का अभिन्न हिस्सा है

    327

    विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने कहा है कि भारत की कला एवं संस्कृति उसकी नर्म शक्ति का अभिन्न हिस्सा है। साथ ही कहा कि भारतीय कला के लिए समर्पित कलाकार केवल कला का प्रदर्शन करने वाले ही नहीं, बल्कि वे ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिन्होंने इस महान सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया के कला प्रशंसकों तक पहुंचाया है। स्पिक मैके द्वारा आयोजित विश्व विरासत शृंखला में विदेश सचिव ने कहा कि आधुनिकता के साथ-साथ परंपरा भी जरूरी है।

    शृंगला ने कहा, मैं इस बात से भलिभांति परिचित हूं कि अकेले सिस्टम रचनात्मकता का पोषण नहीं कर सकता, इसलिए हमारा निरंतर प्रयास होना चाहिए कि हम युवा वर्ग को समर्थन दें। उन्होंने कहा कि ऐसे कई क्षेत्र हैं, जिनमें स्पिक मैके और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का आपस में तालमेल है जिसके जरिये पारंपरिक और लोकप्रिय के बीच की खाई को पाटने का प्रयास होता है।

    उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में उस छात्र अवस्था को याद करता हूं, जब हमें स्पिक मैके के ओपन एयर संगीत समारोह में अपने शास्त्रीय कलाकारों को मुफ्त में सुनने का मौका मिलता था।