राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने हाथरस कांड पर, UP सरकार और DGP को नोटिस जारी कर, 4 सप्ताह में मांगा जवाब

721

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती से दुष्कर्म और मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनएचआरसी ने यूपी के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब तलब किया है। एनएचआरसी ने यूपी के डीजीपी से इस केस को व्यक्तिगत रूप से देखने की बात कही है, जिससे दोषियों को कोर्ट के माध्यम से बिना किसी और देरी के दंडित किया जा सके। आयोग ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में यह आवश्यक है कि मृतक के परिवार के साथ-साथ गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति समुदाय के अन्य सदस्यों को पुलिस उचित सुरक्षा प्रदान करे।

बता दें कि हाथरस के चंदपा क्षेत्र की दुष्कर्म पीड़िता 16 दिन बाद जिंदगी से जंग हार गई। उसने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मंगलवार सुबह साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। पुलिस इस मामले में चारों आरोपितों को जेल भेज चुकी है। देर रात उसका शव हाथरस पहुंचा, जहां पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवती की मौत से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर हाथरस में कई जगह प्रदर्शन हुए। विपक्ष ने भी सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है।