NASA ने मून मिशन के लिए 4 अंतरिक्ष यात्रियों को चुना, अगले साल लगाएंगे चांद का चक्कर..

127

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा NASA ने अगले साल चंद्रमा का चक्कर लगाने के लिए भेजे जाने वाले अपने आर्टेमिस II मिशन (Artemis II) के चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है. अपोलो मिशन के जरिये चांद पर मानव मिशन भेजने को सफलता से पूरा करने के करीब 50 साल बाद नासा एक बार फिर से चंद्रमा पर इंसानों को भेजने की कोशिश में जुटा है. NASA और कनाडाई स्पेस एजेंसी (CSA) ने सोमवार को ह्यूस्टन में नासा के जॉनसन स्पेस सेंटर के पास एलिंगटन फील्ड में एक कार्यक्रम के दौरान आर्टेमिस II मिशन के सदस्यों के नाम का खुलासा किया.

अफ्रीकी-अमेरिकी को अंतरिक्ष यात्रियों के रूप में चुना

दरअसल नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना हैमॉक कोच, रीड वाइसमैन, विक्टर ग्लोवर और कनाडाई अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री जेरेमी हैनसेन को अगले साल आर्टेमिस II मिशन पर भेजा जाएगा. नासा ने अपने चंद्रमा के मिशन के लिए पहली बार एक महिला और एक अफ्रीकी-अमेरिकी को अंतरिक्ष यात्रियों के रूप में चुना है. आर्टेमिस II मिशन के यात्री चंद्रमा पर लैंड नहीं करेंगे और केवल उसका चक्कर लगाकर वापस लौट आएंगे. आर्टेमिस मिशन के जरिये नासा चंद्रमा पर दीर्घकालिक मौजूदगी की सुविधा स्थापित करने की कोशिश कर रहा है.