मुंबई में नौसेना के जहाज INS Ranvir पर हुए विस्‍फोट में 3 नौसैनिकों ने गंवाई जान, 11 घायलों का इलाज जारी

    235
    INS Ranvir

    मुंबई में भारतीय नौसेना (Indian Navy) के जहाज आईएनएस रणवीर (INS Ranvir) के इंटर्नल कंपार्टमेंट में हुए विस्फोट में तीन नौसैनिकों की जान चली गई. जहाज के चालक दल ने तुरंत ही राहत और बचाव का कार्य शुरू किया, जिससे जहाज को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. भारतीय नौसेना अधिकारी के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया, ‘INS रणवीर पूर्वी नौसेना कमान से क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था. विस्फोट के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

    इससे पहले आठ मई को INS विक्रमादित्य पर आग लगने की घटना सामने आई थी. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने नाविकों के लिए जहाज पर रहने वाली जगह से धुआं निकलते हुए देखा. आग पर काबू पाने के लिए जहाज पर तैनात कर्मियों ने तुरंत कदम उठाए. उस समय आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था और हादसे की जांच के आदेश दिए गए थे.