MP Accident : MP के खरगोन पुल से बस गिरने से बड़ा हादसा, 14 यात्रियों की मौत, 25 घायल..

111

मध्य प्रदेश के खरगोन से बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ पुल से बस गिरने से 14 लोगों की मौत हो गयी , वही 25 से जयादा लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने सुरक्षा और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही हादसे में मारे गए लोगों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों 4 लाख के मुआवजे का हुआ एलान

मामले की पड़ताल कर रहे SP धर्मवीर सिंह मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि, ” खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। वहीं, सरकार की ओर से बस हादसे में मृतकों के परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार ने खरगोन बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।