सिंगर मीका सिंह को आकांशा पुरी में दिखा जीवनसाथी, रियलिटी शो में चुनी अपनी दुल्हन

327
mika singh- akansha puri
mika singh- akansha puri

रियलिटी टीवी शो ‘मीका दी वोटी’ जिसका अर्थ हिंदी में मीका की दुलहनिया है उसका फाइनल एपिसोड शूट और गया है जिसका प्रीमियर आज 25 जुलाई को होगा, जिसमे यह आखिरकार तय हो जाएगा है कि सिंगर मीका सिंह ने कौन सी दुल्हनिया पसंद की है.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो mika सिंह ने आकांशा पुरी को चुना है. राखी सावंत और राहुल महाजन के बाद, सिंगर मीका तीसरे सेलेब्रिटी हैं जिन्होंने स्वयंवर शो के साथ अपने जीवन साथी को चुनने के लिए यह अपनाया हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह पत्नी ढूंढने और बसाने को लेकर गंभीर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मीका ने आकांशा के गले में वरमाला डाली है और बाकी की शादी होगी या नहीं इससे पर्दा अभी नहीं उठा है. मेकर्स का कहना की मीका कैमरे के इतर आकांशा के साथ समय बिताना चाहते हैं फिर अपने फैसले को लेकर समीक्षा करेंगे तभी जाकर वे आकांशा से शादी करेंगे. वहीँ आकांशा ने अपने instagram अकाउंट से हाथों की मेहँदी वाली विडियो शेयर की है.