श्रीराम राघवन बनाने जा रहे है ‘merry christmas’, विजय सेतुपति और कटरीना कैफ मुख्य किरदार में आयंगे नज़र

283
merry Christmas movie announced
merry Christmas movie announced

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी शादी की व्यस्तताओं को खत्म करके एक बार फिर फिल्म सेट्स की तरफ आ चुकी हैं. कैटरीना की अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है. कैटरीना से खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर के साथ तस्वीर शेयर करके इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के रिलीज डेट को अगले साथ क्रिसमस पर ही रखा गया है.

कैटरीना ने आज क्रिसमस के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की टीम के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि नई शुरुआत, सेट पर वापसी डायरेक्टर श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस के लिए. मैं हमेशा से ही श्रीराम सर के साथ काम करना चाहती थी. व्व मास्टर हैं जब वो थ्रिलर फिल्मों के नैरेशन के साथ आते हैं और उनके साथ काम करना सम्मान की बात है. मैं विजय सेतुपति के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. ये फिल्म रमेश तौरानी और संजय राउतरे के द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी.