मायावती ने चुनाव परिणाम पर उठाए सवाल, कहा-चुप नहीं रहेगी BSP, बीजेपी को मिलेगा जवाब..

108
Mayawati
Mayawati targets bjp

यूपी में मेयर के सभी 17 पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि सपा, बसपा व कांग्रेस को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। इस करारी हार के बाद नगर निकाय चुनाव के परिणामों पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता गया

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा की, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर यह चुनाव जीता गया है और उनकी पार्टी इस पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में भाजपा के साम दाम दंड भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग किया है। वक्त आने पर इसका जवाब बीजेपी को जरूर मिलेगा। मायावती ने आगे कहा की, अगर यह चुनाव भी फ्री एंड फेयर होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती। बैलेट पेपर से चुनाव होने पर बसपा मेयर चुनाव भी जरूर जीतती। आगे उन्होंने बीजेपी के साथ हिओ सपा को भी आड़े हाथ ब्लेट हुए कहा की, वैसे चाहे भाजपा हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके चुनाव जीतने में कम नहीं है। इस कारण सत्ताधारी पार्टी ही अधिकतर ऐसे चुनाव जीतने में सफल हो जाती है और इस बार भी यही हुआ है।