मयंक अग्रवाल के आउट होने पर हुआ विवाद ,तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे

267
mayank agarwal controversial dismissal
mayank agarwal controversial dismissal

भारत के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन अपने विकेट को लेकर हो रहे विवाद पर बात की। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वो इस बारे में खुलकर बात नहीं कर सकते क्योंकि इससे उनकी मैच फीस कट सकती है.

41वें ओवर में अग्रवाल तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) के खिलाफ एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इसमें कोई संदेह नहीं था कि वो गेंद शानदार थी और टीवी रीप्ले ने पुष्टि की कि गेंद विकेट पर लग रही थी। लेकिन इसने प्रशंसकों के बीच एक बहस भी छेड़ दी, जिन्हें लगा रहा था कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी और लेग साइड में जा रही थी.

दिन का खेल खत्म होने के बाद जब मयंक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस घटना पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी। बल्लेबाज ने कहा, “मुझे अपनी राय देने की अनुमति नहीं है और इसलिए मैं इसे यहां पर छोड़ना चाहता हूं। अन्यथा, मैं बुरी किताबों में पड़ जाऊंगा और मेरा पैसा (मैच फीस) डॉक किया जा सकता है”.