MapmyIndia, MedPlus समेत 5 कंपनी करेंगी आईपीओ जारी

416
stock market opening
stock market opening

दलाल स्ट्रीट में पिछले कुछ हफ्तों से हलचल बनी हुई है. दरअसल, कई कंपनियां अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ (IPO) जारी कर रही हैं और बाद में शेयर मार्केट में लिस्टेड हो रही हैं. 20 दिसंबर से शुरू होने वाला सप्ताह कोई अपवाद नहीं है क्योंकि इस दौरान 5 कपनियां शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली हैं. इन पांच कंपनियों में मैपमायइंडिया, श्रीराम प्रॉपर्टीज, मेट्रो ब्रांड्स, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज और डाटा पैटर्न्स शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा तीन आईपीओ भी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खुलने वाले हैं. इनमें वीवो कोलैबरेशन सॉल्यूशंस (Vivo Collaboration Solutions), सीएमएस इंफो सिस्टम्स (CMS Info Systems) और ब्रैंडबकेट मीडिया एंड टेक्नोलॉजी (Brandbucket Media & Technology) के आईपीओ शामिल हैं.

MapMyIndia
लोकेशन और नेविगेशन सर्विस देने वाली कंपनी मैपमायइंडिया को ऑपरेट करने वाली कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) का आईपीओ 9 दिसंबर को खुला और 13 दिसंबर को बंद हुआ था. कंपनी के आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिला था और यह 155 गुना सब्सक्राइब हुई थी. कंपनी शेयर बाजार में 22 दिसंबर को लिस्ट होगी.

Shriram Properties
बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज का आईपीओ 8 दिसंबर को खुला और 10 दिसंबर को बंद हुआ था. इसे 4.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी शेयर बाजार में 20 दिसंबर को लिस्ट होगी.

Metro Brands
जूते-चप्पल की खुदरा विक्रेता मेट्रो ब्रांड्स का आईपीओ 10 से 14 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसे 3.64 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी शेयर बाजार में 22 दिसंबर को लिस्ट होगी.

MedPlus
भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ 13 से 15 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसे 52.6 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी शेयर बाजार में 23 दिसंबर को लिस्ट होगी.

Data Patterns
डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स की आपूर्ति करने वाली कंपनी डाटा पैटर्न्स (इंडिया) लि. का आईपीओ 14 से 16 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इसे 119 गुना सब्सक्राइब किया गया था. कंपनी शेयर बाजार में 24 दिसंबर को लिस्ट होगी.