दिसंबर तक सभी को टीके देने के केंद्र के दावे को ममता ने बताया ‘धोखा’, बोलीं- राज्यों को वैक्सीन दे नहीं पा रहे, साल के अंत तक देश को कैसे करेंगे वैक्सीनेट?

241

देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति अपने चरम पर है। नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल के अंत तक 18 साल से अधिक उम्र की समूची आबादी का टीकाकरण कर लेने के केंद्र के दावे को ‘जुमला’ बताया और जोर दिया कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों को निशुल्क टीके देने चाहिए।

बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि यह दावा महज एक जुमला है। केंद्र इस तरह की चीजें कहता रहता है। बिहार (विधानसभा) चुनाव के समय उन्होंने चुनाव के बाद समूची आबादी का टीकाकरण करने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि केंद्र राज्यों को टीके नहीं भेज रहा। थोड़े से टीके भेजे जाते हैं जो कुछ ही दिन में खत्म हो जाते हैं। राज्य सरकारों को निशुल्क टीके देने चाहिए।केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा था कि इस साल के अंत तक देश की समूची वयस्क आबादी का टीकाकरण हो जाने की संभावना है।