महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलो ने बधाई चिंता, एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, अमरावती में लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ा

228
chennai Lockdown

देश में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी कायम है। लगातार तीसरे दिन शनिवार को 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। सौ से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई। ठीक होने वाले मरीजों की तुलना में ज्यादा नए मामले मिलने से सक्रिय मामले भी बढ़ने लगे हैं। एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। यही नहींं आसपास के क्षेत्रों में आठ मार्च तक अब लॉकडाउन लागू रहेगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 16,488 नए मामले मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 16,577 और गुरुवार को 16,738 नए केस सामने आए थे। इस दौरान 12,771 मरीज ठीक हुए और 113 लोगों की मौत भी हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 10 लाख 79 हजार हो गया है।

एक करोड़ सात लाख 63 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,56,938 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर 97.14 फीसद और मृत्युदर 1.42 फीसद है। मंत्रालय ने बताया कि लक्षद्वीप में कोरोना वायरस के चलते पहली मौत हुई है। नए मामलों के बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़ रहे हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले 1,59,590 हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.44 फीसद है। एक हफ्ते पहले सक्रिय मामलों की संख्या 1.30 लाख के करीब थी।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले दो हफ्ते के दौरान केरल में सक्रिय मामले कम हुए हैं जबकि महाराष्ट्र में बढ़े हैं। 14 फरवरी को केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 63,847 थी जो घटकर अभी 51,679 पर आ गई है। वहीं, महाराष्ट्र में 14 फरवरी को 34,449 सक्रिय मामले थे, जो बढ़कर 72,530 हो गए हैं।

महाराष्ट्र के अमरावती जिले में लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अमरावती और अचलपुर के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आठ मार्च तक अब लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं, नागपुर, बुल्ढाणा और यवतमाल में सप्ताहांत में दोबारा सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है। राज्य में नए मामलों में कोई कमी नजर नहीं आ रही। शनिवार को राज्य में 8,623 नए मामले सामने आए और 51 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 21.46 लाख संक्रमित पाए जा चुके हैं और 52,092 लोगों की मौत हो चुकी है।