महाराष्ट्र: एक दिन में मिले 67160 नए कोरोना संक्रमित, मुंबई से अच्छी खबर, तीन हफ्ते में आए सबसे केस

308

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,160 नए केस सामने आए और इस दौरान 676 लोगों की जान चली गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की बात करें तो इसकी संख्या 6,94,480 हो गई है। वहीं राज्य में अब तक कुल मृतकों की संख्या 63928 हो गई है।

बीएमसी ने जारी किए नए दिशानिर्देश
बीएमसी ने कोरोना जांच के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बीएमसी ने कहा है कि जिनमें गंभीर लक्षण दिख रही हो उनकी जांच पहले की जाए। बीएमसी ने कहा है कि किसी भी शख्स की जांच के लिए किसी डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं है। अगले पांच से 10 दिन में बच्चों को जन्म देने वाली गर्भवती महिलाओं की जांच पहले हो।  गंभीर स्थिति वाले मरीज जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है या जो अस्पताल में भर्ती होने वाले हैं, उन्हें जांच में प्राथमिकता मिले।

ऑक्सीजन के लिए बीएमसी ने तैयार की योजना
बीएमसी ने कहा है कि वह जल्द ही ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट लगाएगी। बीएमसी 12 अस्पतालों में इस तरह के 13 प्लांट एक महीने के भीतर लगाएगी। इस प्लांट से हर दिन 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है।

मुंबई के लिए राहत की खबर
पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 5,888 नए मामले मिले हैं और 71 लोगों की मौत हो गई है जबकि इस दौरान 8,549 ठीक भी हुए हैं। मुंबई में पिछले तीन हफ्तों के बाद पहली बार इतने कम रोजाना मामले मिले हैं। 31 मार्च को 5,394 नए मामले सामने आए थे, जबकि 12 अप्रैल के बाद से रोजाना 7 हजार से अधिक कोरोना केस मिल रहे थे।