माफिया अतीक अहमद के बेटे ने लखनऊ में किया सरेंडर, CBI कर रही थी 2018 के मामले की जांच

215
umar ahmad surender
umar ahmad surender

उमर अहमद जो माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे ने राजधानी लखनऊ की CBI स्पेशल कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। माफिया का बेटा दो लाख का इनामी अपराधी है। उस पर रंगदारी मांगने का आरोप है। आपको बता दे 2018 में उमर के खिलाफ लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर पिटाई करने के मामले में लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में FIR दर्ज हुई थी। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट के आदेश पर छह महीने बाद कृष्णा नगर थाने में दर्ज FIR को ही आधार बनाकर CBI लखनऊ की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।

दिसंबर 2018 में दर्ज हुए केस में अतीक अहमद के साथ उमर, करीबी जफरउल्लाह, फारुख, जकी व गुलाम सरवर समेत 18 लोगों को नामजद किया गया था। तभी से उमर की तलाश जारी थी । उमर के खिलाफ पहले गैर जमानती वारंट जारी किया गया बाद में सीबीआई ने दो लाख का इनाम घोषित किया गया। हालांकि घटना के समय उमर किसी केस से जुड़ा नहीं था। उमर नोएडा के एक निजी लॉ कॉलेज से वकालत पढ़ रहा था। घटना के बाद कृष्णा नगर पुलिस की चार्जशीट में उसका नाम नहीं था। इसी कारण उसके वकीलों ने कोर्ट में जमानत प्रार्थनपत्र देकर दावा किया था कि उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।