सीएम शिवराज सिंह चौहान का एलान- 25 जुलाई से खुलेंगे 50 फीसदी क्षमता के साथ स्कूल

192

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने फिर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। राज्य में 25 जुलाई से कक्षा 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पहले स्कूलों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खोला जाएगा। एक दिन में कक्षा के आधे बच्चों को ही स्कूल बुलाया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘राज्य में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति अब काबू में है। तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है।’