Lucknow-Haridwar: हर की पौड़ी के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

205
lucknow-haridwar special train
lucknow-haridwar special train

गर्मी की छुट्टी बिताने के लिए हर की पौड़ी जाने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोरखपुर से लखनऊ होकर हर की पौड़ी हरिद्वार(Lucknow-Haridwar) तक एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इस स्पेशल ट्रेन(Lucknow-Haridwar) का संचालन एक फेरे के लिए होगा। रेलवे बोर्ड ने इस स्पेशल ट्रेन की नोटिफिकेशन जारी हो गयी है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) को बोर्ड ने ट्रेन की फीडिंग कर जल्द रेल आरक्षण शुरू करने के आदेश भी दे दिए हैं।

इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी की नौ, स्लीपर की पांच और लगेज की दो बोगियां होंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए आपको कोविड-19 के मापदंडों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों(Lucknow-Haridwar) की वेटिंग लिस्ट की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की है। कई ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां भी लगाई जा रही हैं। जिससे ट्रेनों की वेटिंग कम हो सके।