राजधानी लखनऊ में आज 2660 नए कोरोना संक्रमित म‍िले-एक सप्ताह में आठ लोगों की हुई मौत

270
LUCKNOW
Lucknow Corona Update 22-01-2022

कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ ही मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। यहां शनिवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई। बीते एक सप्ताह में आठ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, दो हजार 660 लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जबकि दो हजार 638 लोगों ने कोरोना को मात दी है। बता दें कि कोरोना की चपेट में आने पर पीजीआई में करीब एक सप्ताह पहले 48 वर्षीय पुरुष को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ती ही चली गई। जिस पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां शुक्रवार को मरीज की मौत हो गई। अब तक दो हजार 657 कोरोना संक्रमितों की सांसें थम चुकी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ और घट रही है। एक दिन में अब तक सर्वाधिक मामले तीन हजार 500 पाए जा चुके हैं। दो दिनों से संक्रमितों की संख्या में कमी आई है।

कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को 882 लोग कांटेक्ट ट्रेसिंग में संक्रमित मिले हैं। जबकि यात्रा कर लौटे 107 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। कोरोना के हल्के लक्षण होने पर लोगों ने जांच कराई। जिसमें 511 लोग कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। वहीं, आपरेशन से पहले 75 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। कमांड अस्पताल में 69 व अन्य अस्पतालों में काम करने वाले कुल 74 डाक्टर एवं कर्मचारी संक्रमित मिले हैं।