Lucknow News : कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, स्कूल-दफ्तर में मास्क लगाना अनिवार्य..

176

यूपी में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक दिन में 97 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। इसमें स्कूल, दफ्तर, अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और पब्लिक प्लेस पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि, अभी मास्क नहीं लगाने पर किसी जुर्माने का अभी प्रावधान नहीं किया गया है। यूपी में 13 दिन के भीतर प्रदेश में 2763 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। इस दौरान कोरोना के एक्टिव केस 352 से बढ़कर 1791 हो गए हैं।

सीएम योगी ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की

दरअसल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के चलते सीएम योगी ने लोक भवन में सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्होंने मंगलवार को कोरोना को लेकर हुई मॉक ड्रिल की समीक्षा की। अफसरों से किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार और CMO डॉ. मनोज अग्रवाल ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर पहुँच कर कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की।