लखनऊ: सड़क पर होने वाल़े व्यवसायों से अधिक शुल्क वसूलेगा नगर निगम

152
lucknow nagar nigam
lucknow nagar nigam

राजधानी लखनऊ के नगर निगम ने ऐसे व्यावसायिक बिल्डिंग के लिए सालाना शुल्क वसूलने का फैसला किया है, जिनके कर्मचारी वाहनों की पार्किंग के लिए सड़कों का इस्तेमाल करते हैं। इसके आलावा कबाड़ी वाल़े या कबाड़ का काम बड़े स्तर करने वाल़े और ट्रैवल एजेंसियों से भी शुल्क लिया जाएगा।नगर निगम ने फूड वैन की भी सालाना वेंडिंग फीस बढ़ा दी है, हालांकि सड़क पर बेचने वालो के लिए कोई भी शुल्क न बढ़ाया और घटाया गया है. इन प्रस्तावों को लखनऊ नगर निगम हाउस ने मंजूरी दे दी है।

नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि “सदन की कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और क्रियान्वयन के संबंध में विभागों को आदेश जारी किए जा रहे हैं।आय बढ़ाने के लिए एलएमसी हाउस द्वारा पारित प्रस्तावों को लागू किया जाएगा।”