लखनऊ में जल्द बनेगा डॉग पार्क

160
International News : बची शराब पी कर बन गया कुत्ता नशेड़ी , अब जाकर छूटी लत
International News : बची शराब पी कर बन गया कुत्ता नशेड़ी , अब जाकर छूटी लत

अगर आपके पास डॉग है तो खुश हो जाईये क्यूंकि राजधानी लखनऊ में जल्द ही डॉग पार्क बनने वाला है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हाल ही में इस परियोजना का टेंडर निकाला है. LDA राजधानी में डॉग पार्क बनाने के लिए एकदम रेडी है। इसको बनाने का प्रस्ताव सिटी डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया गया है। LDA ने इसे मंजूरी के लिए सरकार के भेज दिया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने हाल ही में शहर के विकास के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया है। इसमें स्ट्रीट डॉग्स का भी ख़ासा ध्यान रखा गया है। राजधानी लखनऊ के जाने-माने आर्किटेक्ट अनुपम मित्तल ने सिटी डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है। डॉग्स के लिए 10 एकड़ का पार्क बनाने की तैयारी है। इसके लिए अलीगंज, गोमती नगर, कानपुर रोड पर जमीन तलाशी जाएगी। गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के एक हिस्से में भी इसे बनाने का सुझाव है।