लखनऊ डीएम ने पेश की मानवता की मिसाल, घायल रिक्शा चालक को पहुँचाया अस्पताल, नया रिक्शा भी दिया खरीद

445
lucknow dm helped rickshaw puller

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हो रही है. असल में बीते मंगलवार को कैंट इलाके से गुज़रते वक़्त डीएम ने लहूलुहान पड़े रिक्शा चालक और सवार को देखा और तुरंत अपनी गाड़ी गाड़ी रुकवाई। उन्होंने दोनों घायल व्यक्तियों का हाल लिया और उन्हें अस्पताल पहुँचाया. यही नहीं जब डीएम अभिषेक प्रकाश को यह ज्ञात हुआ कि रिक्शेवाले का रिक्शा बुरी तरह से टूट चूका है तो उन्होंने 24 घंटे के भीतर उसे नया रिक्शा खरीद कर उपहार में दिया.