लखनऊ में संक्रम फैलने की आशंका, एयरपोर्ट से लेकर बस स्टॉप तक के यात्रियों पर नजर, 65 टीमें तैनात

302
Corona in Lucknow

र में त्योहार पर संक्रमण फैलने की आशंका है। ऐसे में बाहर से आए यात्रियों पर खास नजर होगी। एयरपोर्ट से लेकर बस स्टॉप तक हेल्थ टीम की नजर रहेगी। साथ ही संदिग्धों का कोरोना टेस्ट भी होगा। शुक्रवार सुबह कोरोना के 15 मरीज पाए गए। यह मरीज इंदिरानगर, गोमतीनगर, चौक, रायबरेली रोड, आलमबाग के हैं। वहीं अन्य मरीजों की जांच केजीएमयू, पीजीआइ व लोहिया की लैब में चल रही है।

एसीएमओ डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, शहर के सात छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन, चार बस स्टॉप व एयर पोर्ट पर हेल्थ टीम तैनात कर दी गई है। यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग, एंटीजेन रैपिड टेस्ट के लिए 65 टीमें लगाई गई हैं। शुक्रवार को चारबाग बड़ी-छोटी लाइन, मानस नगर, बादशाह नगर, गोमतीनगर, ऐशबाग, आलम नगर, सिटी रेलवे स्टेशन से हेल्थ टीम तैनात कर दिया गया है। वहीं कैसरबाग, कमता, आलमबाग बस स्टॉप पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

डॉ. एमके सिंह के मुताबिक दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, बिहार, मुंबई समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों पर खास नजर होगी। उनके मोबाइल नंबर व ब्योरा भी नोट किया जाएगा। ऐसे में फॉलोअप आसान होगा। वहीं घर-घर जांच कर रही टीम भी सदस्यों से बाहर से आने वाले लोगों के बारे में जानकारी लेगी। इसमें लक्षण वाले व्यिक्तयों की तत्काल जांच की जाएगी।