लखनऊ में 24 घंटे में मिले 2326 नए कोरोना मामले – स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ी

449
LUCKNOW CASES
LUCKNOW CORONA UPDATE ON 23-01-2022

लखनऊ में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार उतार-चढ़ाव पर है। रविवार को लखनऊ में 2326 संक्रमित मिले तो वहीं, 2542 व्यक्ति संक्रमण से स्वस्थ भी हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 17362 पर पहुंच गई है। संक्रमित व्यक्तियों में मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों में 776 नए संक्रमित मिले हैं। तो वहीं, देश के बाहर और अन्य राज्यों से यात्रा कर लौटे 143 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वही सर्दी जुखाम जैसे हल्के लक्षणों की जांच करवाने पर 432 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

विभिन्न अस्पतालों में 127 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा आपरेशन और अन्य इलाज से पहले जांच करवाने पर 79 व्यक्तियों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड अस्पताल में जांच करवाने वाले 61 व्यक्तियों में संक्रमण पुष्ट हुआ है। राजधानी में अति संवेदनशील इलाकों में भी संक्रमण का आंकड़ा भी गिरा है। रविवार को चिनहट में 377, अलीगंज में 388, आलमबाग में 307, इंदिरा नगर में 277, सरोजिनी नगर में 169, नवल किशोर रोड पर 235, सिल्वर जुबली में 196, रेडक्रास में 125 और टुड़ियागंज में 77 नए संक्रमित मिले।