चारबाग में यात्रियों को मिलेगी बढ़िया सुविधा, बनेंगे दो प्लेटफार्म

185
charbagh railway station

राष्ट्रीय रेल विकास योजना मिशन रफ्तार के तहत चारबाग रेलवे स्टेशन पर 2 नये प्लेटफार्म के निर्माण को हरी झंडी दे दी गयी है. रिपोर्टों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए पूरे स्टेशन को एक प्रमुख रूप से नया रूप दिया जाएगा और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।नवीनीकरण योजना में 2 नए प्लेटफॉर्म, लिफ्ट, प्लेटफॉर्म नंबर 2 से 7, 2 नए केबलवे और ट्रेन वाशिंग लाइन पर एस्केलेटर का निर्माण शामिल है।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने व एस्केलेटर की नक़्शे को मंजूरी दी है। अब चारबाग़ के प्लेटफार्म नंबर 6 व 7 पर इसका कंस्ट्रक्शन भी शुरू हो गया है। यात्रीगण को अगस्त में इसकी फैसिलिटीज मिलना शुरू हो जाएंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के DRM सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि नए फुट ओवर ब्रिज पर आवाजाही करने वाले पैसेंजर्स को अब परेशानी नहीं होगी। नए फुट ओवर ब्रिज के सभी प्लेटफॉर्म पर लिफ्ट और एस्केलेटर की फैसिलिटी होगी। खास बात यह है कि प्लेटफार्म पर आवाजाही करने वाले वृद्ध लोग व महिला यात्री के अलावा दिव्यांगजनों को परेशानी दूरी होगी।