Lucknow: MLC सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, कल 5 सीटों पर होगा मतदान..

1026
MLC
mlc

विधान परिषद की शिक्षक एवं स्नातक खंड की पांच सीटों पर हो रहा चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया। स्नातक क्षेत्र के 3 और शिक्षा क्षेत्र की 2 सीटों के लिए 39 जिलों में होने वाला मतदान 30 जनवरी यानी कल किया जाएगा। मतदान को लेकर रविवार को संबंधित जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।

75 प्रत्याशियों ने भरा था नामांकन पत्र:-

विधान परिषद की गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक खंड, कानपुर स्नातक खंड, कानपुर-उन्नाव शिक्षक खंड, बरेली शिक्षक खंड और प्रयागराज-झांसी शिक्षक खंड की सीट पर चुनाव हो रहा है। पांचों सीटों के लिए कुल 75 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था। इनमें से 7 नामांकन पत्र जांच में निरस्त कर दिए गए। जबकि 5 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद इन सीटों के कुल 63 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।