लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने प्रोफेसर को बताया जातिवादी, गेट नंबर 1 पर किया विरोध प्रदर्शन

176
lucknow university

लखनऊ यूनिवर्सिटी में काशी विश्वनाथ मंदिर पर आपत्तिजनक बयान देने वाले प्रोफेसर रविकांत के विरोध में छात्रों ने धरना दिया। छात्रों ने धरना देते हुए प्रोफेसर रविकांत पर जातिवादी मानसिकता का होने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि ऐसी जातिवादी मानसिकता के प्रोफेसर पर कारवाई होनी चाहिए। स्टूडेंट्स का आरोप है कि प्रोफेसर रविकांत कक्षा में भी ऐसी राजनीति का प्रसार करते है जिससे लोगो को बांटा जा सके । छात्रों ने धरना यूनिवर्सिटी में गेट नंबर एक पर दिया।