LIGER के फर्स्ट लुक ने मचाया धमाल, YouTube पर मिले करोड़ों views

366
LIGER film breaks the most record on youtube
LIGER film breaks the most record on youtube

LIGER फिल्म के फर्स्ट लुक के रिलीज के बाद से ही इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. इसने यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज प्राप्त किए हैं. इसने 24 घंटे में अब तक 16 मिलियन व्यूज प्राप्त कर लिए हैं.विजय देवरकोंडा की फिल्म का टीजर कल सुबह एक शानदार प्रमोशन के बाद रिलीज किया गया. इस टीजर में विजय एक फाइटर की भूमिका में हैं. जो कभी मुंबई में एक स्ट्रीट फाइटर होता है और आगे चलकर इंटरनेशनल फाइटर बन तक रिंग में बड़े फाइटर से लड़ता है. टीजर में धमाकेदार एक्शन दिखा है. विजय का लुक सबको दीवाना बना रहा है. उन्होंने अपनी बॉडी पर खूब मेहनत की है जो साफ दिखाई देता है. विजय इसमें एक गुसैल लड़के की भूमिका में हैं. इस टीजर ने शुरुआती 9 घंटे में ही 12 मिलियन तक व्यूज प्राप्त कर लिए थे.

LIGER फिल्म तेलुगु, हिंदी, मलयालम, और कन्नड़ भाषाओं में दर्शकों के बीच 25 अगस्त 2022 को रिलीज होगी.