150 रुपये का निवेश बन जाएगा 19 लाख और इस मनी बैक स्कीम से सुरक्षित होगा बच्चों का भविष्य

429

माता-पिता को हमेशा अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य की चिंता लगी रहती है. वो अधिकतर समय यही सोचते रहते हैं कि बच्चों का भविष्य सुरक्षित कैसे किया जाए. ऐसे में जीवन बीमा निगम ने कुछ समय पहले न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान की शुरुआत की है, जिसके तहत आप हर रोज 150 रुपये बचाकर अपने लाडले बच्चों को करियर की शुरुआत से पहले ही लखपति बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.. ये LIC की मनी बैक पॉलिसी है, जिसे लेने पर आपको 3 बार मनी बैक मिलता है. पहला मनी बैक बच्चे के 18 वर्ष के होने पर मिलती है. जबकि दूसरा और तीसरा मनी बैक बच्चे के क्रमश: 20 साल और 22 साल के होने पर मिलता है. यह मनी बैक सम एश्योर्ड का 20-20 फीसदी होता है. वहीं जब बच्चा 25 साल का हो जाता है तो पॉलिसी की मैच्योरिटी हो जाती है. तब सम एश्योर्ड का बाकी 40 प्रतिशत और बोनस मिलता है. अगर मनी बैक नहीं लेना चाहते हैं तो पॉलिसी की मैच्योरिटी पर भी पूरी रकम ब्याज सहित मिलती है. बच्चे के जन्म से लेकर उसके 12 साल का होने तक यह पॉलिसी ली जा सकती है. इस पॉलिसी के साथ प्रीमियम वेवर राइडर सुविधा लेना फायदेमंद रहता है. इसका फायदा ये होगा कि अगर पॉलिसी का भुगतान करने वाले अभिभावक की पॉलिसी टर्म के दौरान मौत हो जाती है तो बाकी बचे प्रीमियम माफ हो जाएंगे और मैच्योरिटी पर पॉलिसी के फायदे मिलेंगे.