कोरोना से बड़ी राहत – भारत में कोरोना संक्रमण के 6563 नए केस, पिछले 24 घंटों में 132 मरीजों ने तोड़ा दम

275
corona update today

पूरे देश से आज कोविड-19 (Covid-19) के 6,563 नए मामले सामने आए हैं, जो रविवार को दर्ज मामलों की तुलना में 7.3 प्रतिशत कम है. वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान 132 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बताया कि देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 82 हजार हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटों में भारत में कोविड संक्रमण से 8,077 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,41,87,017 हो गया है.

6563 मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 3,47,46,838 हो गई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि यहां संक्रमण से अब तक 4,77,554 लोग दम तोड़ चुके हैं. वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,77,055 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 66,51,12,580 हो गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 82,267 हैं, जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है.

एक्टिव मरीजों की संख्या में 1646 की कमी

मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों में एक्टिव मरीजों की संख्या में 1646 की कमी दर्ज की गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.75 प्रतिशत है, जो पिछले 77 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.60 प्रतिशत है, जो 36 दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. देश में रिकवरी रेट अब 98.39 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक 137.67 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी है.

अकेले केरल से सामने आए 45.63 प्रतिशत मामले

जिन पांच राज्यों से सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, उनमें केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक शामिल हैं. केरल से 2,995 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि महाराष्ट्र से 902, तमिलनाडु से 610, पश्चिम बंगाल से 565 और कर्नाटक से 300 नए केस सामने आए हैं. जानकारी के मुताबिक, इन पांच राज्यों से 81.84 फीसदी नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं, जिनमें अकेले केरल 45.63 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार है.