भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 10,229 नए मामले, 125 लोगों की हुई मौत

267

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बीते सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों (Covid 19 Death Cases) की संख्या में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़ों (Covid 19 Total Cases) को जारी किया जा चुका है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 8,865 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. यह 287 दिनों में सामने आया सबसे कम आंकड़ा है. इसी दौरान 11,971 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 11,971 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,30,793 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि यह एक्टिव मामले बीते 525 दिनों में सबसे कम है.

मरने वालों की संख्या 4,63,655 पहुंच चुकी है और कुल 1,12,34,30,478 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि कोरोना से अबतक कुल 3,44,47,536 संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 3,38,49,785 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है.