भारत में 24 घंटे में संक्रमण के 10853 नए मामले, 260 दिन में पहली बार सबसे कम कोरोना केस दर्ज, मृतकों की संख्या ने बढ़ाई चिंता

326
India Corona Cases update today

कोरोना वायरस के मामलों में अब लगातार कमी आ रही है. आज देश में 24 घंटे में 10,853 मामले सामने आये हैं. 260 दिनों में ये पहली बार है जब देश में इतने कम मामले मिले हैं. इतने कम मामलों के बाद भी मृतकों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी नहीं आई है. पिछले 24 घंटे में 526 लोगों की मौत हुई है.

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब पतन की ओर है. अब कोरोना वायरस 260 दिनों पहली की स्थिति में है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 12432 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. अब देश में एक्टिव कोरोना वायरस केस 1,44,845 हो गए हैं.

इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की 1,08,21,66,365 खुराक लगाई जा चुकी हैं. देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश में व्यापक पैमाने पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.