देश में कई दिनों बाद कोरोना के नए मामलों में गिरावट, बीते 24 घंटे में 3.23 लाख केस, 2771 की मौत

704
Azamgarh News In Hindi : आजमगढ़ के विकास भवन में तब हड़कंप मच गया, जब विकाश भवन के दूसरे मंजिल से डीसी अचानक चककर खा कर घिर गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है। बीते हफ्ते से भारत में हर दिन कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। हालांकि, सोमवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 23 हजार 435 नए मामले आए हैं। वहीं इस दौरान 2771 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा।

भारत में अब कोरोना से कुल मौतों की संख्या 1 लाख 97 हजार 880 पहुंच गई है। वहीं, देश में अभी कोरोना वायरस के 28 लाख 82 हजार 513 ऐक्टिव मामले हैं। 

भारत में नए मामलों में यह गिरावट महाराष्ट्र की वजह से भी आई है, जहां सोमवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई। राज्य में जहां हर दिन 60 हजार के पार नए मामले आ रहे थे तो वहीं, सोमवार को 48 हजार 700 नए मामले आए हैं। रविवार को मृतकों का आंकड़ा 800 के पार पहुंचने के एक दिन बाद ही मरने वालों की संख्या भी कम हो गई है। उधर, मुंबई में भी बीते एक दिन में सिर्फ 3,876 नए केस सामने आए हैं।