देश में त्यौहारों के बीच कोरोना से राहत जारी – एक दिन में 18,132 लोग हुए संक्रमित, 193 लोगों की हुई मौत

604
corona cases update
corona cases update

देश में त्यौहारों के बीच लगातार राहत की खबर आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,132 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद आज सबसे कम हैं। वहीं इस दौरान 193 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 21,563 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि भारत में अब कोरोना के 2,27,347 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 209 दिनों में सबसे कम हैं। जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें रविवार को जारी किए गए आंकड़े 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 18,166 नए मामले सामने आए थे और 214 लोगों की मौत हुई थे। हालांकि इस दौरान 23,624 लोग स्वस्थ भी हुए थे। जबकि रिकवरी दर 97.99 फीसदी दर्ज की गई थी जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पढ़ें शनिवार को जारी किए गए आंकड़े  
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 19,740 नए मामले दर्ज किए गए थे। इससे पहले शुक्रवार को 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। त्यौहार के मौसम में कोरोना के आंकड़े कम आना लोगों के लिए राहत की खबर है। 

केरल के आंकड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आंकड़े के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 10,691 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 85 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।व   वहीं केरल के स्कूलों में एक नवंबर से कक्षाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं।