Corona Update: देश में पिछले 24 घंटो में सामने आये 34,973 नए संक्रमित, 260 लोगों की हुई मौत

504
corona cases update today

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ चुके हैं. ऐसा लगने लगा है मानों तीसरी लहर की तरफ देश अब बढ़ने लगा है. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बीते 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के आंकड़े को जारी कर दिया गया है.

नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 34,973 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसी दौरान 37,681 से अधिक लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं इस दौरान 260 लोगों की मौत दर्ज की गई है. अबतक 3,23,42,299 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 3,90,646 एक्टिव मामले हैं.

ऐसा बताया जा रहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री हो चुकी है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री ने बीते दिनों कहा था कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की एंट्री हो चुकी है. बता दें कि देश में केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र में 19 सितंबर तक के लिए धारा 144 को लागू कर दिया गया है ताकि गणेश उत्सव के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण में रहें.