कोरोना मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज, बीते 24 घंटे में मिले 18732 नए मरीज, संक्रणममुक्त मरीजों की संख्या 97 लाख से अधिक

520

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 18,732 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 279 मरीजों ने जान गंवाई है, इस तरह मृतकों की संख्या भी तीन सौ से कम रही है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 18,732 नए मामले सामने आए हैं, इस तरह देश में वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 1,01,87,850 हो चुकी है। इस दौरान 279 मरीजों के संक्रमण के चलते दम तोड़ने के बाद मृतकों की संख्या 1,47,622 हो गई है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रणममुक्त मरीजों की संख्या 97 लाख से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 21,430 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं, जिसके बाद संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 97,61,538 हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामले लगातार तीन लाख से नीचे बने हुए हैं। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 2,78,690 है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक हो गई थी।