देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 35,551 नए मरीज, 526 लोगो की हुई मौत

462
corona update

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं भारत में दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जहां मामलों में कमी आई तो वहीं बुधवार को इसमें इजाफा हुआ। अब गुरुवार को मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को वायरस से 35,551 मरीज संक्रमित मिले हैं। जबकि बुधवार को यह संख्या 36,604 थी। इस दौरान 526 लोगों की मौत हुई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,48,44,711 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,99,346 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,49,41,481 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 1648 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,40,863 हो गई है। राज्य में बुधवार को 161 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। वहीं 840 लोगों ने घर पर पृथकवास पूर्ण किया है। राज्य में संक्रमण के कारण 21 मरीजों की मौत हुई है।