देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 31118 नए कोरोना मामलें, 482 लोगों की मौत

407
corona cases today

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत में दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार की  तुलना में मंगलवार को कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां कोविड-19 के 38,772 नए मरीज मिले। वहीं मंगलवार को 31,118 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 482 लोगों की मौत हुई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,35,89,301 पर पहुंच गई है। वायरस से 14,73,920 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 4,39,84,127 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 31,118 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं, इस दौरान 482 मरीजों ने वायरस के चलते जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,37,621 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,62,810 हो गई है। अब तक 88,89,585 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 41,985 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,35,603 है।