कोरोना के बाद चीन में लैंग्या वायरस से मचा हड़कंप, 35 लोग हुए संक्रमित

216
new virus china
new virus china

दुनिया ने अभी कोरोना वायरस को अभी अलविदा कहा भी नहीं है कि चीन से एक बड़ी खबर आ रही है। चीन में नए वायरस के मामले आने भी शुरू हो गए हैं। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए प्रकार के लैंग्या वायरस से चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। अब वैज्ञानिक यह बताने में जुटे हैं कि चीन से निकला यह नया वायरस कितना जानलेवा है।

दरअसल, लैंग्या वायरस चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में पाया गया है। ताइपे टाइम्स के मुताबिक, यह जानवरों से इंसानों में फैल सकता है। ताइवान सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल के मुताबिक चीन में जूनोटिक लैंग्या वायरस मिला है। इससे करीब 35 लोग संक्रमित भी मिले हैं। ताइवान इस वायरस की पहचान और संक्रमण को मॉनिटर करने के लिए न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग मेथड शुरू करेगा।