लद्दाख: एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव घटने के संकेत, पैंगोंग झील से भारत-चीन हटा रहे हैं अपनी सेना

    378

    एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव घटने के संकेत मिलने लगे हैं। बुधवार को चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पैंगोंग झील से दोनों देशों की सेनाओं की वापसी शुरू हो गई है। मंगलवार को दोनों देशों के बीच यूनाइटेड नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल एजेंडा पर बैठक हुई थी। हालांकि चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान और चीन की आधिकारिक मीडिया द्वारा किए गए बयान पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।

    वू कियान ने एक बयान में कहा कि चीन और भारत के बीच कमांडर-स्तरीय वार्ता के नौवें दौर में पहुंची सर्वसम्मति के अनुसार, चीनी और भारतीय सशस्त्र बलों की अग्रिम इकाइयों ने 10 फरवरी से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण बैंक से विघटन शुरू कर दिया है।

    बता दें कि मंगलवार को दोनों देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के भावी एजेंडे पर एक अहम बैठक हुई थी। मई, 2020 में चीनी सैनिकों की घुसपैठ के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को लेकर होने वाली सभी बैठकें रद कर दी गई थी।