किसानों का आंदोलन 57वें दिन भी जारी, आज किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर करेंगे चर्चा, पुलिस से होगी ट्रैक्टर रैली पर बात

537

दिल्ली की तमाम सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन का आज 57वां दिन है। तमाम परेेशानियों के बाद भी किसान आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीें हैं और उनका कहना है कि जब तक बिल वापस नहीं होगा हम आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। वहीं कल सरकार और किसानों के बीच बुधवार को हुई 10वें दौर की वार्ता के बाद ऐसा माना जा रहा है कि समस्या का  कोई हल निकल सकता है। किसान आज अपनी बैठक में सरकार द्वारा समिति बनाने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आंदोलन का भविष्य क्या है। वहीं आज किसानों का एक दल दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से भी मिलेगा और 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली को लेकर चर्चा करेगा।

बीते 57 दिन से दिल्ली सीमाओं पर डटे किसानों को कल सरकार ने प्रस्ताव दिया है कि अगर किसान नेता समिति बनाकर चर्चा के लिए तैयार हों तो कृषि कानून पर डेढ़ साल तक के लिए रोक लगाई जा सकती है। इस पर किसानों ने पहली बार सरकार के इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही थी। इसी को लेकर आज पंजाब के किसान संगठनों के नेता आज सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे।

पंजाब के किसान संगठनों की बैठक के बाद दोपहर 2.00 बजे से किसान संयुक्त मोर्चा की बैठक होगी जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।