केरल के शिहाब ने हज पैदल जाने का है ठाना, 2023 में पहुचेंगे मक्का

1661
kerala shihab chottur
kerala shihab chottur

हम सबने एक बहुत पुरानी कहावत सुनी होगी कि हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा. कहते हैं हिम्मत वाले की मदद खुदा भी करता है. जिनके इरादे पक्के होते हैं वह अपनी मंजिल तक भी जरूर पहुंचते हैं. ऐसी ही कुछ कहानी है केरल के रहने वाले ‘शिहाब’ की, जिन्होंने ने यह ठाना है की वो पैदल केरल से मक्का तक जाएंगे हज अदा करने जाएंगे।

शिहाब केरला से रवाना होंगे और 2023 में हज से पहले मक्का पहुंचने उनका लक्ष्य है शिहाब करेला से निकल कर भारत के कई राज्यों को पार करते हुए पाकिस्तान, ईरान, फिर इराक, फिर कुवैत और अंत में सऊदी अरब के पवित्र मक्का शहर पहुंचेंगे। शिहाब ने अपनी अनोखी पैदल यात्रा के बारे में उनकी तैयारी को लेकर बात की उन्होने बताया की उन्हे तैयारी करने में लगभग छह महीने का समय लग गया, क्योंकि उन्होंने भारतीय राजधानी नई दिल्ली में देश के दूतावासों के चक्कर लगाना पड़े अपनी यात्रा की परमीशन लेने के लिए।

शिहाब अपने ट्विटर हैंडल से अपनी यात्रा के बारे में अप्दते दे रहते हैं. उनका लेटेस्ट अपडेट यह है कि वह इस समय गुजरात में हैं.