केरल में सरकार ने 23 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, राज्य में नहीं घट रहा पॉजिटिविटी दर

    204

    केरल में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति के बीच राज्य सरकार ने प्रदेश में संपर्ण लॉकडाउन की अवधि 23 मई तक के लिए बढ़ा दी है. राज्य के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट अब भी बहुत ज्यादा है, इसलिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है.

    मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, त्रिशूर और मलाप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लगाया जाएगा. इन शहरों में पॉजिटिविटी रेट काफी ज्यादा है.

    राज्य में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 34694 नए मामले सामने आए. इस संक्रमण की वजह से आज 93 लोगों की मौत भी हो गई. अब तक राज्य में कोरोना की वजह से 6243 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार से 31 हजार से अधिक लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इस तरह राज्य में अब तक करीब 16 लाख 37 हजार लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

    राज्य में बीते 24 घंटों में कुल 1,31,375 सैंपलों की जांच की गई.