केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से वापस मांगी 576 डीटीसी बसें, यात्रियों को हो रही परेशानी, परिवहन विभाग को दिए ये निर्देश

216

दिल्ली में बसों की कमी से यात्रियों को बढ़ती परेशानी को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की सीमाओं पर भेजी जाने वाली सभी डीटीसी बसें वापस लेने के निर्देश दिए हैं। किसान आंदोलन के दौरान पिछले दो महीने से ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के सीमाओं तक पहुंचाने के लिए पुलिस ड्यूटी में 576 बसें भेजी गई थीं।

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान डीटीसी की 45 बसों को नुकसान पहुंचाया गया था। इसमें लाखों का नुकसान हुआ जबकि बसें पहले से और कम हो गईं।

दिल्ली सरकार की ओर से किसान आंदोलन के दौरान सीमाओं पर तैनात सभी बसें वापस लेने के निर्देश दिए हैं। इससे सुरक्षा में तैनात कर्मियों के लिए अन्य बसों के इंतजाम किए जाएंगे। हालांकि आंदोलन के दौरान पिछले 70 दिनों से बसें सिंघु बॉर्डर से पहले ही लौटा दी जा रही थीं। इससे भी यात्रियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।