कजाखस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन, 18 पुलिस कर्मियों की मौत, 3000 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

351
kazak protest
kazak protest

मध्य एशियाई देश कजाखस्तान में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को गोली मारकर ढेर कर दिया है. वहीं हिंसा में 18 पुलिस कर्मियों की भी मौत हुई है, जिनसें से एक का सिर काट दिया गया है. प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों में घुस गए और उनको आग के हवाले कर दिया. प्रदर्शनों के बाद सरकार ने इस्तीफा भी दे दिया है. प्रशासन की कड़ी प्रतिक्रिया के बावजूद प्रदर्शनकारी मध्य एशियाई देश के सबसे बड़े शहर अलमाती में फिर से सड़कों पर उतर आए. करीब 3000 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कई की मौत हो गई और 1000 घायल हुए हैं.

इससे एक दिन पहले वे राष्ट्रपति भवन और महापौर के दफ्तर में घुस गए थे. राजधानी नूर सुल्तान में शांति बताई जाती है. वहीं रूसी सैनिक रास्ते में हैं. रूस की ‘स्पूतनिक’ समाचार सेवा ने खबर दी है कि शहर में पुलिस कर्मियों को करीब 200 लोगों की भीड़ ने घेर लिया था जिसके बाद उन्हें गोली चलानी पड़ी. गृह मंत्रालय के मुताबिक, अबतक दो हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस की प्रवक्ता सल्तनत अजीरबेक ने सरकारी समाचार चैनल ‘खबर-24’ से बातचीत करते हुए कहा कि बुधवार को कई हमलावरों को ढेर किया गया है.