कर्नाटक सरकार के यूनिफॉर्म पर नए फैसले से और भड़की विवाद की ‘चिंगारी’, पूर्व सीएम कुमारस्वामी बोले- ‘बेटी पढ़ाओ’ के बजाय ‘बेटी हटाओ’ की कोशिश

195
hd-kumaraswamy-on-congress

कर्नाटक में छात्राओं के हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर उपजा विवाद अब राजनीतिक रूप ले चुका है. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शनिवार को हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर राज्य की बीजेपी नीत सरकार पर निशाना साधा. उनका कहना है कि इससे लड़कियों को शिक्षा मिलने में और ज्यादा दिक्कतें आएंगी. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय को लाकर बीजेपी (BJP) अपना वोट बैंक हासिल करने की योजना बना रही है.

कुमारस्वामी ने हिजाब विवाद के लिए बीजेपी और कांग्रेस (Congress) दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के बजाय, वे इसे ‘बेटी हटाओ’’ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हें यह रोकना चाहिए. कुमारस्वामी ने सरकार से उन संस्थानों में यथास्थिति बनाए रखने के लिए कहा, जहां अब तक हिजाब की अनुमति थी. इसके अलावा, उन जगहों पर इसकी अनुमति नहीं देने के लिए कहा, जहां यह हाल ही में शुरू हुआ है.