कर्नाटक में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता

    358
    Alaska earthquake
    Alaska earthquake

    कर्नाटक के गुलबर्ग में आज सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंट फॉर सिसमोलॉजी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है. बता दें कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश (Arunachal) के ईटानगर के पास 3.6 तीव्रता के भूकंप (earthquake) के झटके महूसस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर से 80 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (WNW) था, NCS ने एक ट्वीट में ये जानकारी दी है. भूकंप 1:24 AM IST पर सतह से 5 किमी की गहराई पर आया था.

    पाकिस्तान में गुरुवार तड़के सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे और इस हादसे में कम-से-कम 20 लोगों की मौत होने की खबर मिली थी. वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान के हरनेई इलाके में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 5.7 आंकी गई है, जिससे भारी नुकसान हुआ था.