कंझावला कांड : बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान करेंगे पीड़िता अंजली के परिवार की आर्थिक मदद..

108
SRK
SRK

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी कंझावला मामले में पीड़ित अंजली सिंह के परिवार की मदद के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आगे आए हैं शाहरुख खान के एनजीओ मीर फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराई गई है अंजलि के मामा के मुताबिक कल शाम मीर फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिजनों को आर्थिक मदद सौंप दी गई है कितने पैसे मिले इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बतायादिल्ली के कंझावाला इलाके में 1 और 2 जनवरी की रात करीब 2:30 बजे हुए एक दर्दनाक हिट एंड रन केस में 20 वर्षीय अंजली सिंह की मौत हो गई थी

पीड़िता अपने घर में अकेली कमाने वाली थी

दरअसल एक बलेनो कार ने अंजलि की स्कूटी में टक्कर मार दी थी जिसमें वह कार के नीचे फस गई कार उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई अंजलि की डेड बॉडी नग्न अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली थी जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने घर में अकेली कमाने वाली थी उसकी मां की तबीयत खराब रहती है और भाई-बहन अभी छोटे हैं मीर फाउंडेशन की आर्थिक सहायता का उद्देश्य विशेष रूप से अंजलि के मां को उनके इलाज और उसके भाई-बहन की पढ़ाई लिखाई में मदद करना है

उपरोक्त केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार

फिलहाल शाहरुख ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता मीर ताज मोहम्मद खान के नाम पर एक परोपकारी संस्था के रूप में की है दिल्ली पुलिस ने उपरोक्त केस में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 4 कातिल कार में सवार थे