आशा पारेख चाहती है पठान से हट जाए बेशर्म रंग बोली- मैं नहीं चाहती फिल्म पिट जाए..

115
asha
asha

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान इसी महीने रिलीज होने वाली है इसका गाना बेशर्म रंग काफी चर्चा में है कई लोगों की आपत्ति के बाद खबर है कि गाने के कुछ हिस्से का सेंसर बोर्ड ने एडिट करने को कहा है फिल्म से पूरा गाना हटाने के चर्चे भी सुनाई दे रहे हैं हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल रिपोर्ट नहीं है अब सेंसर बोर्ड की चीफ रह चुकी आशा पारेख का कहना है कि फिल्म से यह गाना हट जाना चाहिए उन्होंने इसके पीछे एक सॉलिड वजह भी बताई है

फिल्म का सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट चल रहा

दरअसल फिल्म पठान की रिलीज के पहले कई जगह उसके होल्डिंग्स के तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं फिल्म का सोशल मीडिया पर भी बॉयकॉट चल रहा है इसके गाने पर कुछ लोगों ने नाराजगी जताई है आशा पारेख का इस पर कहना है हम सब और फ्लॉप सपोर्ट नहीं कर सकते मुझे नहीं पता कि सेंसर बोर्ड इस पर क्या कहता है लेकिन मैं कह रही हूं कि जिस हिस्से से नाराजगी है उसे हटा देता की फिल्म आराम से रिलीज हो जाए आशा पारेख का मानना है कि फिल्म देखने जाने वालों के मन में डर पैदा हो गया है

फ़िलहाल वह बोलती है वह डर के मारे नहीं जाना चाहते कि पता नहीं क्या होगा इस तरह से हमारी फिल्म किल हो रही है यही आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ भी हुआ था ऐसा पठान के साथ नहीं होना चाहिए हमारी इंडस्ट्री को एक बड़ी हिट की जरूरत है मैं 60 साल से ज्यादा वक्त तक इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं मैंने अपने पूरे करियर में इससे बुरा रिस्पांस नहीं देखा हमें हिट्स मिलनी चाहिए इसके लिए हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि फिल्म बाइक और कल्चर का शिकार ना हो 1998 से 2001 तक सेंसर बोर्ड चीफ रह चुकी हैं