कंगना रानौत ने शेयर की अपनी भगवादारी तस्वीर

410
kangana ranaut

बॉलीवुड की धाकड़ कंगना रानौत ने अपने instagram से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमे उन्होंने भगवा रंग का भस्म रमाया हुआ है. गौरतलब है कि कंगना रानौत हाल ही में अपनी फिल्म धाकड़ प्रमोशन के लिए काशी विश्वनाथ के दर्शन करने गयी थी. यह तस्वीर भी वहीँ की है. इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है ” ब्यूटीफुल पिक्चर”.