कंगना ने BMC के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, कहा- ‘उनका पक्ष सुने बिना कोई आदेश न दिया जाए’

185

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) की तोड़फोड़ की कार्रवाई के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाई कोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है। कंगना ने अपनी अर्जी में कहा कि उनके ऑफिस में तोड़फोड़ करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट उनका पक्ष सुने बिना कोई भी आदेश न दे। दरअसल, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएससी की कंगना की प्रॉपर्टी मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था, साथ ही एक्ट्रेस को मुआवज़ा दिलवाने के लिए नुक़सान का आंकलन करवाने के निर्देश भी दिये थे।

बॉम्बे हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद बीएमसी ने सुप्रीकोर्ट का रुख किया है। जिसे लेकर कंगना ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की है। कंगना ने अर्जी में गुहार लगाई गई है कि ‘मुंबई में उनकी प्रॉपर्टी में की गई तोड़फोड़ के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा राहत दिए जाने के विरोध में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बीएमसी के केस में उनका पक्ष सुने बिना कोई भी आदेश नहीं दिया जाना चाहिए।’